अक्षय कुमार के कुछ अनसुने पल।फिल्म की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के परवानो से होती है
कटपुतली फिल्म मसूरी में हुई शूटिंग फरवरी 2022 में अक्षय कुमार पहुंचने के बाद अक्षय कुमार की सादगी से लोगो ने उन्हें ओर भी ज्यादा पसंद किया।
(1) प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने कहा कि मसूरी में शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को खुली वादियों व हरी भरी वादियों के नीचे खुले आसमान मैं बैठना बहुत पसंद करते थे और वह कभी भी अपने वैनिटी वैन में नहीं बैठे वह ज्यादा से ज्यादा समय खुले आसमान मैं बिताना चाहते थे
(2) प्रोड्यूसर मयंक तिवारी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा की अक्षय कुमार को एक शूटिंग के लिए क्रू कहीं जाना था तो देखा की आगे बहुत ट्रैफिक बहुत ज्यादा जाम लगा हुआ था। तब अक्षय कुमार अपनी कार से निकले और एक सड़क पर खड़े हो गये। इस दौरान वह एक अपने फैन से से मिले और उसके साथ बैठ कर निकल गए।
(3) अक्षय कुमार ने इस दौरान अपनी बेटी और पत्नी के साथ भी बहुत दिन गुजारे थे और ठंडी हभाये बर्फबारी का भी बहुत आनंद लिया।
(4) अक्षय कुमार शूटिंग के दौरान अपने फैन को कभी भी नाराज नहीं करते थे, और वह बड़े प्यार से अपने फैन से मिलते थे। वह कभी भी अपने फैन को नाराज नहीं करते थे।
(5) अक्षय कुमार ने मसूरी में आइटीबीपी और उत्तराखंड पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेला और आनंद लिया और कभी -कभी देहरादून में भी कहीं पैदल तो कहीं बाइक पर की सवारी करते हुये दिखे लंढौरा में स्थित बेकरी बाजार से अक्षय कुमार ने खास अपने घर के लिए बिस्कुट खरीदे।
(6) बॉलीबुड के एक स्टार अक्षय कुमार जिनकी सही ने तारीफ की और इस अंदाज लोग बहुत दूर-दूर से उनकी एक झलक देखने के मसूरी पहुंचे सैकड़ों लोग प्रशंसक उन्हें देख खुशी से भर गये थे। और फिर इन्होने ने भी अपने फैन को निरास नहीं किया तथा फोटोज भी ली।
(7)अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर उत्तराखंड के लिए अपने प्यार को बताते हुये । उन्होंने लिखा था की – प्यार में होना और क्या है? हम उत्तराखंड को किसी कारण से देवभूमि कहते हैं। दुनिया के सबसे आकर्षक लोकेशंस में हमने शूटिंग की है, लेकिन मसूरी- लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला। उन्होंने उत्तराखंड में घर बनाने की बात भी की थी।
अक्षय कुमार की ‘कटपुतली मूवी ‘, ट्विटर यूजर्स ने फिल्म को बताया साउथ की कॉपी
अक्षय कुमार यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था लेकिन फिल्म को लेकर ट्विटर यूजर्स का कहना है कि फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘रतसासन’ की कॉपी है.
कटपुतली मूवी क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की शुरुआत हिमाचल प्रदेश के परवानो से होकर होती है. इस इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस अफसर का रोल कर रहे हैं जो बच्चों की हत्या करने वाले गुमनाम सीरियल किलर को पकड़ना चाहते हैं. लेकिन वह किलर बहुत ही चालाक है। एक दिन जॉगिंग करते समय लोगो को एक लड़की की लाश प्लास्टिक में लिपटी मिलती है. और फिर हिमाचल के कसौली में एक के बाद एक निर्दोस लड़कियों की हत्या होने लगती हैं. लेकिन किलर लड़कियों का चेहरा पूरी तरह बेकार कर देता था साथ में निशानी के तौर पर एक ऐसी गुड़िया का सर छोड़ देता था। साथ मैं गुड़िया के चेहरे पर ऐसे घाव बने होते हैं।
कटपुतली मैं कलाकारों का रोल
फिल्म में अक्षय के अलावा चंद्रचूड़ और हर्षिता भट्ट हैं. सुजीत शंकर स्कूल टीचर के किरदार में हैं.फिल्म में गुरप्रीत गुग्गी और शाहिद लतीफ पुलिस वाले के रोल में हैं.फिल्म को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ यूजर का कहना है कि साउथ की फिल्म का रिमेक बनाकर अक्षय ने काफी दुखी किया.